All celebs are on isolation due to the virus. Everyone is spending time with their family at home. By the way, all the celebs are sitting at home and sharing some funny videos. Some are sharing a workout video, others are sharing a video using or sweep. But everyone will be shocked to see the video Anushka Sharma has shared. Actually, Anushka has shared a video in which she is cutting Virat Kohli's hair. In the video, Virat says that my wife has done this amazing haircut. Virat also says that Anushka is cutting hair with kitchen scissors. In the video, you will see how both are enjoying this moment.
वायरस की वजह से सभी सेलेब्स आइसोलेशन पर हैं। सभी घर पर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वैसे तो सभी सेलेब्स घर बैठकर कुछ न कुछ मजेदार वीडियोज शेयर कर रहे हैं। कोई वर्कआउट वीडियो शेयर कर रहे हैं तो कोई बर्तन या झाडू लगाते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं। लेकिन अनुष्का शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखकर सभी चौंक जाएंगे। दरअसल, अनुष्का ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह विराट कोहली के बाल काट रही हैं। वीडियो में विराट कहते हैं कि ये शानदार हेयरकट मेरी पत्नी ने किया है। विराट ये भी कहते हैं कि अनुष्का किचन की कैंची से बाल काट रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दोनों इस मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं।
#Anushkasharma #Viratkohli #SelfIsolation